उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में दूसरे की TGT परीक्षा देता साल्वर गिरफ्तार - संतकबीरनगर का समाचार

संतकबीरनगर में टीजीटी परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए बिहार के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा व्यवस्थापक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

TGT की परीक्षा देता साल्वर गिरफ्तार
TGT की परीक्षा देता साल्वर गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 9:27 AM IST

संतकबीरनगरःयूपी के संतकबीर नगर में एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हो गया. टीजीटी परीक्षा के दौरान वो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. इसी दौरान परीक्षा व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी युवक को केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया है.

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां पर टीजीटी की परीक्षा कराई जा रही थी. जिले के हीरालाल इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी फूलचंद की जगह बिहार के रहने वाले गौरव कुमार नाम का युवक परीक्षा दे रहा था. जब केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अभ्यर्थियों का परिचय पत्र चेक किया गया तो परीक्षा दे रहा गौरव कुमार का फोटो मिलान नहीं किया गया. जिसके बाद हीरा लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह को शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच की तो परीक्षा में बैठा हुआ युवक फर्जी निकला. बिहार का युवक गौरव कुमार सिंह 50 हजार की लालच में संत कबीर नगर जिले के रहने वाले फूलचंद कुमार नाम के युवक के जगह पर परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया. तत्परता से कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना

पकड़े गए युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पैसे की लालच में टीईटी की परीक्षा में बैठा था. मास्टरमाइंड द्वारा उसको पैसे की एवज में परीक्षा देने के लिए भेजा गया था. पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले में मास्टरमाइंड का खुलासा करने का भी कोतवाली पुलिस दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पहलवान बजरंग पूनिया को हरियाणा सरकार का तोहफा, 2.5 करोड़ रुपये, एक प्लॉट और सरकारी नौकरी मिलेगी

Last Updated : Aug 8, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details