संत कबीरनगर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच जमकर मारपीट हुई. बता दें कि राकेश सिंह बघेल मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. दरअसल बैठक के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद शरद त्रिपाठी ने राकेश सिंह बघेल पर जूतों की बारिश कर दी.
इसके बाद राकेश सिंह बघेल के समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. वहीं मामले को शांत कराते हुए पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी ने सांसद शरद त्रिपाठी को एक अलग कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बघेल के समर्थकों का गुस्सा और फूट पड़ा.
ऐसी स्थिति में राकेश सिंह बघेल के गुस्साएं समर्थकों ने तमाम मर्यादाओं को तोड़ते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सांसद शरद त्रिपाठी को चेतावनी दी और बाहर निकालने की मांग की. इस तरह कई घंटों तक पूरा कलेक्ट्रेट प्रांगण रण क्षेत्र का मैदान बना रहा.
आला अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी बघेल के समर्थक नहीं माने. वहीं दूसरी तरफ शरद त्रिपाठी के समर्थक भी आग बबूला हो उठे. कई घंटों की मशक्कत के बाद जब आक्रोशित समर्थक नहीं माने तो पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा.