उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP सांसद का घेराव विधायक समर्थकों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - भाजपा विधायक

संत कबीरनगर के सांसद और विधायक के बीच शिलापट्ट पर नाम न होने को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि सांसद ने विधायक को जूते से पीट डाला. इसके बाद सांसद और विधायक के समर्थकों के बीच भी जमकर मारपीट हुई. ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

सांसद का घेराव

By

Published : Mar 7, 2019, 5:44 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीरनगर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच जमकर मारपीट हुई. बता दें कि राकेश सिंह बघेल मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. दरअसल बैठक के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद शरद त्रिपाठी ने राकेश सिंह बघेल पर जूतों की बारिश कर दी.

सांसद का घेराव

इसके बाद राकेश सिंह बघेल के समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. वहीं मामले को शांत कराते हुए पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी ने सांसद शरद त्रिपाठी को एक अलग कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बघेल के समर्थकों का गुस्सा और फूट पड़ा.

ऐसी स्थिति में राकेश सिंह बघेल के गुस्साएं समर्थकों ने तमाम मर्यादाओं को तोड़ते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सांसद शरद त्रिपाठी को चेतावनी दी और बाहर निकालने की मांग की. इस तरह कई घंटों तक पूरा कलेक्ट्रेट प्रांगण रण क्षेत्र का मैदान बना रहा.

आला अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी बघेल के समर्थक नहीं माने. वहीं दूसरी तरफ शरद त्रिपाठी के समर्थक भी आग बबूला हो उठे. कई घंटों की मशक्कत के बाद जब आक्रोशित समर्थक नहीं माने तो पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा.

बता दें कि राकेश सिंह बघेल के समर्थकों ने प्रशासन से शरद त्रिपाठी को बाहर निकालने की चेतावनी दी थी. मामला संवेदनशील हो चला था. इसीलिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के मद्देनजर उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद आक्रोशित समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं के घायल हुए हैं. वहीं लाठीचार्ज के बाद राकेश सिंह बघेल कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.

क्यों हुई जूतों की बरसात ?

एक योजना के शिलापट्ट पर विधायक का नाम लिखे जाने पर भड़के सांसद ने अपने ही पार्टी के विधायक पर जमकर जूतों की बरसात कर दी. इस दौरान बीजेपी प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस सभागार में मौजूद थे. यह सारा मामला निगरानी समिति की बैठक में हुआ.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details