संतकबीरनगर:जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फिरौती के चलते एक 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मासूम के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की शिकायत पर दो युवकों को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मामला संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमैनी गांव का है. बताया जा रहा है कि बीते 6 अप्रैल को कृष्णा पुत्र चंद्रभान अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट मेंहदावल थाने पर दर्ज कराई गई थी. अपहरण कर्ता ने 15 लाख की मांग की थी. लेकिन गुरुवार को सुबह गांव में ही मासूम कृष्णा की फिरौती के चलते गला रेतकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं बल्कि मासूम के शरीर को कई भागों में काटा गया है. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई.