उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरौती को लेकर मासूम की निर्मम हत्या, कई पार्ट में मिला बच्चे का शव - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमैनी गांव में 6 अप्रैल से लापता मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
मासूम की निर्मम हत्या

By

Published : Apr 14, 2022, 9:13 PM IST

संतकबीरनगर:जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फिरौती के चलते एक 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मासूम के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की शिकायत पर दो युवकों को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मामला संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमैनी गांव का है. बताया जा रहा है कि बीते 6 अप्रैल को कृष्णा पुत्र चंद्रभान अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट मेंहदावल थाने पर दर्ज कराई गई थी. अपहरण कर्ता ने 15 लाख की मांग की थी. लेकिन गुरुवार को सुबह गांव में ही मासूम कृष्णा की फिरौती के चलते गला रेतकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं बल्कि मासूम के शरीर को कई भागों में काटा गया है. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई.

यह भी पढ़ें-रेलवे ने तैयार किया बाईपास, कम होगा चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों का भार

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंचे और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 6 वर्षीय मासूम गायब था, जिसका शव गुरुवार को गांव में ही बरामद हुआ है. जबकि परिजनों की तहरीर पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details