संत कबीर नगर: जिले में कोविड अस्पताल पर डॉक्टर और परिजनों के बीच झड़प हो गई. गुस्साए स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज के तीमारदारों को अस्पताल से बाहर निकाल कर गेट पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा होने लगा. घटना की सूचना मिलने पर सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद सीओ और एसडीएम ने अस्पताल का ताला खुलवाया, जिसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो पाया.
कोविड अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों और परिजनों के बीच बवाल जानिए पूरा मामला
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोविड अस्पताल का है, जहां बुधवार की देर रात डेड बॉडी देरी से मिलने के कारण मृतक के परिजनों और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों में झड़प हो गई. हंगामा इतना बढ़ गया कि चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में कोविड मरीजों की देखरेख कर रहे परिजनों को बाहर कर गेट पर तालाबंदी कर दी. घंटों तक अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने गेट पर ताला बंद कर इलाज का बहिष्कार कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर सीओ अंशुमान मिश्र भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. सीओ ने घटना को लेकर चिकित्सा कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अस्पताल का ताला खुलवाया, जिसके बाद कोविड मरीजों का इलाज शुरू हो पाया.
पूरे मामले पर सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अस्पताल का ताला खुलवाया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.