संतकबीर नगर: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में स्थित बारीडीह गांव के समीप बाइक और टैंकर की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संतकबीर नगर: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत - संतकबीर नगर की खबरें
यूपी के संतकबीर नगर जिले में बाइक और टैंकर की भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें मां-बेटे की मौत हो गई. वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
- मामला संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में स्थित बारीडीह गांव के समीप का है.
- यहां गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र निवासी सोनू पत्नी कमलावती और बेटे को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
- बारीडीहा के समीप तेज रफ्तार से आ रहे पानी के टैंकर ने उनको टक्कर मार दी.
- हादसे में कमलावती और सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल टैंकर को भी कब्जे में ले लिया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-बृजेश सिंह, एसपी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST