संतकबीरनगर: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ रालोद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
- किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद का प्रदर्शन
- किसानों की फसल अच्छे दाम पर खरीदने की मांग
- खाद-बीज के लिए किसानों को अनुदान देने की मांग
दर्जनों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रालोद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि मंडी के द्वारा किसानों की फसल की खरीद-बिक्री नहीं हुई तो सरकार एमएसपी लागू नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों की फसल अच्छे दामों पर खरीदने के साथ खाद-बीज के लिए किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान मुहैया कराने की मांग की. रालोद कार्यकर्ताओं ने कहा कि, अगर किसानों की समस्या का जल्द निदान नहीं किया गया तो रालोद के कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.