उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: चोरी की गई साढे़ बारह लाख का रिफाइंड ऑयल बरामद, चार अभियुक्त गिरफ्तार - रिफाइंड ऑयल की चोरी

यूपी के संत कबीर नगर में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की गई रिफाइंड ऑयल की बरामदगी की है. बरामद ऑयल की कीमत साढ़े 12 लाख रुपये है.

etv
चार अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Mar 6, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में पिछले दिनों रेलवे स्टेशन से ट्रक सहित गायब हुए रिफाइंड तेल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जिले के विभिन्न स्थानों से 797 टीन रिफाइंड ऑयल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. वहीं इस मामले में ट्रक चालक फरार है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन खलीलाबाद का है. यहां पिछले दिनों कोतवाली खलीलाबाद पर नीलमणि सिंघानिया द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि रेलवे स्टेशन खलीलाबाद से रिफाइनरी ट्रक को कुछ लोगों ने गायब कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिले की सर्विलांस स्वाट और कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के महुली थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त शिवम चौरसिया और दुर्गेश निषाद को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 249 टीन रिफाइंड ऑयल बरामद किया. दोनों की निशानदेही पर थाना महुली क्षेत्र से एक अभियुक्त लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया.

लक्ष्मी यादव के पास से पुलिस ने 162 टीन रिफाइंड ऑयल बरामद किया. वहीं पुलिस ने एक अभियुक्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन बयारा से गिरफ्तार किया. मोहन के पास से पुलिस ने 386 टीन रिफाइंड बरामद किया.

इसे भी पढ़ें:-बजट सत्र : लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसद निलंबित, जानिए नाम और वजह

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में अभी 797 टीन रिफाइन ऑयल बरामद किया गया है. असकी कीमत साढ़े बारह लाख रुपये है. बाकी और रिफाइंड ऑयल बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही मामले में अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details