संत कबीर नगर:जिले में डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल बाइक रैली निकालकर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. जिले में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव गंगा सिंह सैंथवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पैदल बाइक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.