संतकबीर नगर: नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में रामपाल के अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कार्यक्रम के माध्यम से रामपाल के अनुयायियों ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. अनुयायियों ने बताया कि हम रामपाल और महात्मा कबीरदास के विचारों को लेकर आगे चल रहे हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों से रामपाल के अनुयायी नशा मुक्ति कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को संतकबीर नगर की धरती और कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में रामपाल के अनुयायियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान और नशा मुक्ति है. कार्यक्रम के माध्यम से रामपाल के अनुयायियों ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की.
संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में जुटे रामपाल के समर्थक. इस दौरान पूरे मगहर में काफी भीड़ देखने को मिली. हजारों की संख्या में आए रामपाल के अनुयायियों ने रामपाल की रिकॉर्ड की हुई वीडियो के माध्यम से उनकी आवाज को सुना. एक अनुयायी ने बताया कि रामपाल और महात्मा कबीरदास के विचारों को लेकर हम आगे चल रहे हैं और समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही साथ शराब जैसी गलत चीज को हम रोकने की कोशिश में हैं.
रामपाल के अनुयायी ने बताया कि जिस तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की है, उसी तरीके से उत्तर प्रदेश में भी यहां की सरकार शराबबंदी कर लोक हित में कार्य करे. रामपाल इस वक्त आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, लेकिन उनके अनुयायी उनके विचारों के साथ अलग-अलग राज्यों में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं.