उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी के बदले सुर, बोले- ब्राह्मण हमेशा से पूज्यनीय थे और रहेंगे - ramesh chandra bind controversial statement

रमेश चंद्र बिंद ब्राह्मणों को पीटने के अपने बयान पर अब ब्राह्मणों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ब्राह्मणों को पूज्यनीय बताया और कहा कि ब्राह्मण हमेशा से पूजनीय थे और पूज्यनीय रहेंगे.

रमेश चंद्र बिंद

By

Published : May 9, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जैसे-जैसे छठे चरण के मतदान का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रत्याशी भी अपने तेवर नरम करते दिख रहे हैं. साथ ही अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए माफी मांगते घूम रहे हैं. भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों को पीटने की बात कही थी. अब उन्होंने इस पर सफाई पेश की है.

रमेश चंद्र बिंद का वीडियो वायरल का क्या है मामला:

  • कुछ दिनों पहले रमेश चंद्र बिंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.
  • इसमें वह ब्राह्मणों को उनका जनेऊ देखने के बाद पीटने की बात कह रहे हैं.
  • इस वीडियो पर इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लिया, लेकिन यह वीडियो भील समाज के कार्यक्रम का था.
  • वह कार्यक्रम लगभग 7 से 8 महीना पहले भदोही में आयोजित किया गया था.
  • उस समय रमेश चंद्र बिंद बहुजन समाज पार्टी में थे.
    रमेश चंद्र बिंद ने ब्राह्मणों को बताया पूज्यनीय.

मतदान से पहले रमेश चंद्र ने ब्राह्मणों को मनाने की कोशिश की:

  • ब्राह्मणों को पीटने के बयान पर रमेश चंद बिंद अपने नरम तेवर को दिखाते हुए ब्राह्मणों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
  • वह यह सफाई देते हुए घूम रहे हैं कि यह वीडियो विरोधियों की चाल है. इसमें मेरे आवाज को काटकर के दिखाया गया है.
  • रमेश चंद बिंद ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से पूज्यनीय थे और पूज्यनीय रहेंगे.

कौन हैं रमेश चंद्र बिंद:

  • भदोही में छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है.
  • रमेश चंद्र बिंद पहले बहुजन समाज पार्टी के नेता थे.
  • रमेश चंद्र बिंद मिर्जापुर के मझवां से बहुजन पार्टी से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
  • चुनाव से पहले रमेश चंद ने बीजेपी ज्वाइन किया और बीजेपी ने उनको भदोही से उम्मीदवार बनाया है.
  • बीजेपी ने बिंदु वोटरों को साधने के लिए रमेश चंद बिंद को टिकट दिया है.
  • मिर्जापुर लोकसभा सीट और भदोही लोकसभा सीट बिंद बाहुल्य सीटों में आती है.
  • ऐसे में ब्राह्मण बाहुल्य लोकसभा सीट भदोही में ब्राह्मणों का गुस्सा होना बीजेपी को भारी पड़ सकता है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details