संतकबीर नगर: बारिश के बाद जिले के कई जूनियर हाईस्कूलों में बारिश का पानी जमा हो गया है. बारिश के गंदे पानी से मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा बच्चों के लिए बना हुआ है.
जूनियर हाईस्कूल में जमा हुआ बारिश का पानी बीमारियों को दावत दे रहा बारिश का पानी -
- बारिश होने के साथ ही जनपद के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
- जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां के प्रांगण में बारिश का पानी जमा हो चुका है.
- पानी निकास का इंतजाम न होने से शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है.
- नगर पालिका की अनदेखी की वजह से डेंगू-मलेरिया के मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है.
- मच्छर और कीटों को मारने के लिए फागिंग केवल कागजों तक ही सीमित है.
- जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गंदे पानी के जमा होना से खतरा हो सकता है.
- बारिश के दिनों में मच्छरों की वजह से फैलने वाली बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों को होता है.
- सरकार द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है.
- इसके माध्यम से लोगों को गंदे पानी से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
- सरकारी सिस्टम की विफलता की वजह से अभी भी बारिश का पानी कई जगहों पर जमा है.
- इसको लेकर नगर पालिका को संवेदनशील होने की आवश्यकता है.