संतकबीर नगर: शनिवार को संतकबीर नगर की धरती पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का आगमन हुआ. जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में रेल मंत्री ने लगभग 5000 करोड़ की रेल परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सांसद शरद त्रिपाठी, सांसद जगदम्बिका पाल मंच पर मौजूद रहे. हालांकि बड़ी संख्या में लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से नदारद दिखे. रेल मंत्री पीयूष गोयल के भाषण के समय ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आईं.
यह रेल लाइन खलीलाबाद से बहराइच तक बनाई जाएगी. खलीलाबाद, मेहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती, भींगा होते हुए यह रेल लाइन जाएगी. 5000 करोड़ की लागत से 240.26 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इस परियोजना में 2469.89 करोड़ केंद्र सरकार और 2469.89 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी. 2025 तक इस रेल लाइन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.