उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: लवकुश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता - भाकियू भानु गुट

उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर में हुए लवकुश हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुआवजा देने की भी मांग की है.

लवकुश हत्याकांड.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर:जिले में पिछले दिनों हुई लवकुश की दिनदहाड़े हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार नराज है. पीड़ित परिजनों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

लवकुश हत्याकांड.
एक ही आरोपी की गिरफ्तारी
मामला जिले के ओनिया गांव का है. यहां के रहने वाले लवकुश यादव की कोतवाली क्षेत्र के नेदुला में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने हाइवे को जाम करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

परिवार को मिल रही धमकी
परिजनों के अनुसार हत्या में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके चलते पीड़ित परिवार को दबंगों द्वारा धमकी भी दी जा रही है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं के साथ मृतक लवकुश यादव की पत्नी बबली धरने पर बैठ गई. धरने पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

इसे भी पढ़ें:- संतकबीर नगर: लवकुश हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details