उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः कच्ची शराब के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन - संतकबीरनगर

यूपी के संतकबीर नगर जिले के चिरैयाडाडा के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि गांव में दबंगों द्वारा व्यापक पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है, लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.

By

Published : Oct 17, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में चिरैयाडाडा गांव के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अभी तक कच्ची शराब के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल न किए जाने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन.

जानें पूरा मामला

  • मामला संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में चिरैयाडाडा गांव का है.
  • यहां पर कई सालों से कच्ची शराब का कारोबार भारी मात्रा में किया जा रहा है.
  • इससे गांव का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है.
  • इससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी इस कारोबार में शामिल हो रहे हैं.
  • अवैध कच्ची शराब के कारोबार में शामिल लोगों के कारण गांव की बच्चियां स्कूल जाने से डर रही हैं.
  • जब ग्रामीण अभियान छेड़कर कच्ची शराब को बंद कराते हैं तो कारोबारी उन पर हमले कर देते हैं.
  • ग्रमीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में कच्ची शराब बंद करवाने की मांग की.

गांव में टीम भेजकर व्यापक पैमाने पर छापेमारी कराकर कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. कच्ची शराब में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-रवीश गुप्ता, डीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details