उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: सब्जी मंडी में गंदगी से लोग परेशान, नहीं सुन रहे अधिकारी

यूपी के संतकबीर नगर की खलीलाबाद सब्जी मंडी अपनी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. सब्जी मंडी में गंदगी के लगे अंबार से व्यापारी और स्थानीय लोग खासा परेशान हैं.

खलीलाबाद नवीन मंडी स्थल

By

Published : Jul 25, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में सब्जी और फल व्यापारियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार ने पुरानी सब्जी मंडी को नवीन मंडी स्थल खलीलाबाद में स्थापित किया था, लेकिन नवीन मंडी में बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं. जिसके चलते व्यापारियों को आए दिन काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. व्यापारी कीचड़ और गंदगी की उठती हुई दुर्गंध के बीच अपना व्यापार करने को मजबूर हैं. वहीं व्यापारियों की लाख शिकायत के बाद भी स्थानीय मंडी समिति के अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

सब्जी मंडी में गंदगी से बढ़ी परेशानी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के खलीलाबाद नवीन मंडी स्थल का मामला.
  • जिले भर के व्यापारी सरकार को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व देते हैं.
  • वहीं बदले में व्यापारियों को शासन ने जो सुविधाएं दिलाने का वादा किया था, वे नहीं मिल रही हैं.
  • मंडी स्थल में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पानी की.
  • मंडी में जगह-जगह जलभराव और फेंके गए सड़े से व्यापारी और स्थानीय लोग परेशान हैं.
  • नवीन मंडी में फैली गंदगी के चलते व्यापारी आए दिन बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
  • व्यापारियों ने कई बार इस समस्या की शिकायत मंडी अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

मंडी समिति की सफाई नगरपालिका के द्वारा कराई जाती है. नगरपालिका के कर्मी गंदगी को इकठ्ठा करके ले जाते हैं. अभी गंदगी इकठ्ठा हो गई होगी. दोपहर बाद ही कर्मी आते हैं और सफाई करते हैं.
ओम प्रकाश गुप्ता, मंडी पर्यवेक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details