संत कबीर नगर:विश्व को कौमी एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाने वाले सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक मगहर महोत्सव का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मगहर महोत्सव में कोई कमी न रह जाए इसके लिए प्रशासन और कबीर चौरा के महंत दिन-रात तैयारियों में लगे हैं.
संत कबीर नगर: मगहर महोत्सव को लेकर सजने लगी दुकानें, कोने-कोने से आएंगे कबीरपंथी - maghar festival started in sant kabir nagar
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सूफी संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में 12 जनवरी से मगहर महोत्सव का आयोजन होगा. इस आयोजन में देश के कोने-कोने से कबीरपंथी आएंगे और कबीर समागम के माध्यम से सूफी संत कबीर के बारे में जानकारी देंगे.
मगहर महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
मगहर महोत्सव का आयोजन
- मगहर महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
- महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए अब दुकानें भी सजने लगी हैं.
- बच्चों के लिए झूला सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन भी लग चुके हैं.
- कबीर समापन के दौरान कबीरपंथीयों को कबीर के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ सभासदों की बगावत, सार्वजनिक हुआ टेंडर घोटाला
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST