उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः भू-माफिया उड़ा रहे कानून की धज्जियां, ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा - मुख्तार अंसारी

यूपी के संत कबीर नगर जिले में ग्राम प्रधान के भाई द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पर भी अधिकारी कार्रवाई करने नहीं आए. वहीं पूरे मामले में डीएम दिव्या मित्तल ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

etv bharat
भू-माफियाओं ने कब्जा की ग्राम समाज की जमीन.

By

Published : Oct 16, 2020, 4:03 PM IST

संत कबीर नगरः ग्रीन लैंड की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं जिले में भू-माफिया कानूनों का उल्लंघन और अफसरों की हीलाहवाली के चलते दबंगई से जमीन हथिया रहे हैं.

ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा.

पूरा मामला जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के लोहरसन गांव का है. जहां स्थित तालाब, भीठा और चकमार्ग की बेशकीमती जमीन पर कोई और नहीं बल्कि गांव के ही प्रधान की शह पर उसका भाई कर रहा है. जिसकी शिकायत बार-बार करने के बाबजूद जिम्मेदार अफसर कार्रवाई के बजाय कान में तेल डालकर बैठे हुए है.

शिकायतकर्ता कमाल अहमद और चौधरी शमशेर आलम ने जिम्मेदार अफसरों से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान सुहैल रहमानी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गांव स्थित तालाब, भींठा और चकमार्ग की जमीन को भू-माफियाओं ने लेखपाल और अन्य तहसील कर्मियों की मिलीभगत से उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर लिया है. अब उस पर स्कूल का निर्माण कार्य करवा रहे हैं. इसके अलावा ग्राम प्रधान की शह पर उसके भाई फुजैल रहमानी ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भी अतिक्रमण करते हुए उस पर अवैध निर्माण करवा रखा है.

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों पीडब्ल्यूडी के अफसर ने जांच भी की थी. जांच में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आया था कि ग्राम प्रधान के भाई ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण रखा है. मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर की जांच रिपोर्ट आने के बाबजूद भी सम्बंधित अफसर अवैध निर्माण को ढहाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. मामले की जानकारी डीएम के संज्ञान में आने पर डीएम दिव्या मित्तल ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details