उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में अस्पताल के सामने खुले में डंप किए जा रहे पीपीई किट

यूपी के संत कबीर नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद स्वास्थ्य कर्मचारी ही निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां पर कोविड अस्पताल के पास में पीपीई किट और गंदगी की भरमार है. जिसको लेकर लोग परेशान हैं और कोरोना को लेकर डरे हुए हैं.

खुले में पड़ी संक्रमित पीपीई किट.
खुले में पड़ी संक्रमित पीपीई किट.

By

Published : Apr 25, 2021, 7:34 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में खलीलाबाद जिला अस्पताल से निकलने वाला कचरा जैसे पीपीई किट इत्यादि को खुले में सरकारी आवास के पास डंप किया जा रहा है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने के डर से जिला अस्पताल के आवास धारकों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. बता दें कि खलीलाबाद जिला अस्पताल में 100 बेड के महिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया गया है और उसमें कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती किये जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे कर्मचारी पीपीई किट और अस्पताल की गंदगी को सरकारी आवासों की तरफ रख रहे हैं. इससे जिला अस्पताल के आवासीय लोग काफी परेशान और डरे हुए हैं. बता दें कि सरकारी आवासो में रह रहे अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव भी हो गए हैं. कोरोना के डर से आवासों में रहने वाले लोगों ने अब घरों से निकलना भी बन्द कर दिया है. लोगों की मांग है कि सरकारी आवासों की कालोनियों को सैनिटाइज किया जाए साथ ही गंदगी और पीपीई किट को जलवाया जाए.

इसे भी पढ़ें-बेड के अभाव में भाजपा नेता की अस्पताल के गेट पर मौत

जिला अस्पताल के फार्मसिस्ट नित्यानंद त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाया है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगायी जा रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details