संतकबीरनगर.जिले में होली का पर्व बड़े ही शांति के साथ संपन्न हो गया. होली के पर्व को संपन्न कराने के बाद रविवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली. होली की धुन पर जहां डीएम दिव्या मित्तल थिरकती हुईं नजर आयीं, वहीं एसपी डॉक्टर कौस्तुभ भी होली खेलने से पीछे नहीं रहे. पुलिसकर्मी भी डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए.
गौरतलब है कि मामला संतकबीरनगर जिले के पुलिस लाइन का है जहां पर जनपद में शांतिपूर्वक होली संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली. डीजे की धुन पर जहां डीएम नाचती हुई नजर आईं, वहीं एसपी भी होली के रंग में सराबोर दिखे. वीडियो में आपात तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से पुलिसकर्मी डीएम के साथ होली की मस्ती में सराबोर दिख रहे हैं. डीएम खुद ही सबके ऊपर पानी की बौछार करती नजर आ रहीं हैं.
इसे भी पढ़ेंःहोली के हुड़दंग में लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखे रंगरूट
फर्रुखाबाद-होली के बाद पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने मनाई होली
फतेहगढ़ के पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को होली के रंग उड़ना शुरू हो गए. होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी अधिनस्थों के साथ शामिल हुए. ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया. मौके पर जुटे अधिकारियों पर जमकर मस्ती में डूबे पुलिसकर्मियों ने व्यंग बाण छोड़े. अधिकारियों के ठहाकों और अबीर-गुलाल से पूरा पुलिस लाइन परिसर (Police Line Complex) फगुआ के रंगों में मदमस्त होता दिखाई दिया.
गौरतलब है कि एसएसपी समेत अन्य गण्यमान्य नागरिकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी. इंस्पेक्टर, दारोगा समेत कई सिपाहियों ने गाने और स्वरचित रचनाओं से पुलिस अधिकारियों और गण्यमान्य नागरिकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. होली के मस्ती में डूबे पुलिस कर्मियों ने ठुमके लगाए.