उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में होली की धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, रंगों में सराबोर दिखीं डीएम - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

जिले में होली का पर्व बड़े ही शांति के साथ संपन्न हो गया. होली की धुन पर जहां डीएम थिरकती हुई नजर आयीं. वहीं, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ भी होली खेलने से पीछे नहीं रहे.

etv bharat
पुलिस लाइन में होली की धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी

By

Published : Mar 20, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:17 PM IST

संतकबीरनगर.जिले में होली का पर्व बड़े ही शांति के साथ संपन्न हो गया. होली के पर्व को संपन्न कराने के बाद रविवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली. होली की धुन पर जहां डीएम दिव्या मित्तल थिरकती हुईं नजर आयीं, वहीं एसपी डॉक्टर कौस्तुभ भी होली खेलने से पीछे नहीं रहे. पुलिसकर्मी भी डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए.

पुलिस लाइन में होली की धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि मामला संतकबीरनगर जिले के पुलिस लाइन का है जहां पर जनपद में शांतिपूर्वक होली संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली. डीजे की धुन पर जहां डीएम नाचती हुई नजर आईं, वहीं एसपी भी होली के रंग में सराबोर दिखे. वीडियो में आपात तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से पुलिसकर्मी डीएम के साथ होली की मस्ती में सराबोर दिख रहे हैं. डीएम खुद ही सबके ऊपर पानी की बौछार करती नजर आ रहीं हैं.

पुलिस लाइन में होली की धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़ेंःहोली के हुड़दंग में लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखे रंगरूट

फर्रुखाबाद-होली के बाद पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने मनाई होली

फतेहगढ़ के पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को होली के रंग उड़ना शुरू हो गए. होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी अधिनस्थों के साथ शामिल हुए. ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया. मौके पर जुटे अधिकारियों पर जमकर मस्ती में डूबे पुलिसकर्मियों ने व्यंग बाण छोड़े. अधिकारियों के ठहाकों और अबीर-गुलाल से पूरा पुलिस लाइन परिसर (Police Line Complex) फगुआ के रंगों में मदमस्त होता दिखाई दिया.

रंगों में सराबोर दिखीं डीएम

गौरतलब है कि एसएसपी समेत अन्य गण्यमान्य नागरिकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी. इंस्पेक्टर, दारोगा समेत कई सिपाहियों ने गाने और स्वरचित रचनाओं से पुलिस अधिकारियों और गण्यमान्य नागरिकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. होली के मस्ती में डूबे पुलिस कर्मियों ने ठुमके लगाए.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि होली के त्यौहार सकुशल बीता है. आज पुलिसकर्मियों ने इस लाइन में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं हैं. साथ ही जनपद वासियों को भी होली की बधाई दी.

होली के जश्न में शामिल हुए एसएसपी

इटावा पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस वर्ष भी होली की धूम रही. रंगों में सराबोर पुलिसकर्मियों ने होली मनाई. शब-ए-बरात का जुलूस होने की वजह से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को निभा रहे थे. लिहाजा होली आज रविवार को सभी थानों व पुलिस लाइन में जोरदार तरीके से मनाई गई. एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित सभी थानों की पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मी होली के रंग ओर डीजे पर नाचते थिरकते दिखाई दिए.

उपजिलाधिकारी, सीओ सिटी और नेताओं ने मनाया होली मिलन

इटावा भरथना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया. यह समारोह भरथना कस्बे के अंतर्गत जय पैलेस गेस्ट हाउस परिसर में आयोजन किया गया. इसमें दूरदराज से आए तमाम मेहमानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. भरथना के तमाम व्यापारियों समेत सम्मानित नागरिकों ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया.

होली मिलन में लोगों ने आनंद लिया. इस होली मिलन के मौके पर मनोज पोरवाल, राघवेंद्र गौतम उप जिलाधिकारी, भरथना मनोज यादव बंटी पुलिस क्षेत्र अधिकारी भरथना, अरविंद रावत तथा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला प्रभारी रवि पोरवाल आदि सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details