संत कबीर नगर:यूपी में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में 55 घंटे के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस तीन दिवसीय लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. संत कबीर नगर जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिख रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
अभियान के तहत बेवजह सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों का चालान भी काट रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को हिदायत दे रही है कि वह अपने घर पर ही रहें और बाहर न निकलें.
लॉकडाउन का उल्लंखन करने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई. संत कबीर नगर जिले के मेहदावल बाईपास पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्टिव नजर आई. बेवजह घर से निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई और चालान काटे. लोगों को लगातार पुलिस हिदायत दे रही है कि लोग घर पर रहें और लॉकडाउन का पालन करें.
फिर भी कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस सख्त है और कार्रवाई कर रही है. जिले में पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान काटा है. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. आपात स्थिति में ही लोगों को घरों से निकलने की अनुमति दी जा रही है.