संत कबीर नगर: धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी युवक का शव ढेबरी सिवान में सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला था. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
धनघटा थाना क्षेत्र स्थित बालमपुर गांव निवासी राजकुमार (22 वर्ष) बीती रात 11 से 12 बजे के बीच अपने कुछ साथियों के साथ ताजिए का जुलूस देखने निकला था, जो कि देर रात तक नहीं लौटा. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने ढेबरी गांव के पास सड़क किनारे पानी में पड़ा शव देखकर पुलिस को सूचना दी. परिजनों तक मामले की सूचना पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.