संतकबीरनगर:जनपद के बखिरा थाना पुलिस की हिरासत में लिए एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने बखिरा थाना पुलिस पर मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद बखिरा पुलिस के सिपाही शव छोड़ वहां से भाग गए. एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए बखिरा एसओ को निलंबित कर दिया है.
मंगलवार की देर रात बखिरा थाने की पुलिस घायल युवक को अपने गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के जवान शव को जिला अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए. जब मामले की जानकारी एसपी को हुई तो वे डीएम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.
बखिरा थाना क्षेत्र के सुबखरी गांव के रहनेवाले बहराइची नाम के युवक को पुलिस ने किसी मामले में हिरासत में लिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मामले को बिगड़ता देख बखिरा थाना पुलिस के जवान वहां से भाग गए.