उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर गोलीकांड: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की पूछताछ - संत कबीर नगर गोलीकांड

यूपी के संत कबीर नगर में अज्ञात बदमाश रविवार को 50 साल के व्यक्ति को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिली है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की पूछताछपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की पूछताछ
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की पूछताछ

By

Published : Sep 15, 2020, 10:20 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में बदमाशों ने रविवार देर शाम को एक दुकान में घुसकर 50 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं गोलीकांड के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई.

इस घटना के संदर्भ में एक संदिग्ध युवक की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने हासिल की है. इसी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर संदिग्ध युवक किसी को दिखाई देता है तो तत्काल उसकी सूचना दें.

दरअसल घटना स्थल के पास स्थित एक मदरसे के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक की तस्वीर हासिल हुई है. घायल बिजली मिस्त्री साबिर अली के बेटे शाहनवाज खान ने तस्वीर को देखते ही आरोपी युवक की पहचान कर दी है. तस्वीर में मौजूद संदिग्ध युवक मोटर साईकिल पर सवार है. युवक ने सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है. चेहरे पर मास्क लगा होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन पुलिस उसके हुलिये के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है. शाहनवाज ने बताया कि उसका इसी युवक के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर को लेकर बिधियानी मोड़ पर विवाद हुआ था. इसी युवक ने उसके पिता पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details