उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या, सास-बहू ने दिया था वारदात को अंजाम - अवैध संबंधो के चलते हत्या

भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है.

etv bharat
अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या

By

Published : Dec 15, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:39 AM IST

भदोहीःपुलिस ने गोपीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों गला काटकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल, भदोही जनपद में गोपीगंज थाना क्षेत्र के किनार गांव में 12 दिसंबर को एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने इस हत्या की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक गुलाब यादव की हत्या अवैध संबंधो के चलते की गई थी. पुलिस के अनुसार, गुलाब यादव की हत्या उसकी पत्नी और बड़ी बहू ने मिलकर की थी. एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक गुलाब यादव का उसकी छोटी बहू के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण गुलाब की हत्या हुई थी.

अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, गुलाब यादव के 4 पुत्र थे. जिनमें से सबसे छोटी बहू के साथ गुलाब यादव के अवैध संबंध थे. गुलाब यादव के सबसे छोटे बेटे ने शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसे छोड़ दिया था. बाद में गुलाब यादव ने अपने बेटे की बहू को अपने पास रख लिया. बहू को साथ रखने के कारण गुलाब यादव की पत्नी उससे नाराज रहती थी.

सोते समय की गई थी हत्या

जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अब इस गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस बताया कि मृतक गुलाब यादव की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. मृतक की पत्नी और उसकी बड़ी बहू ने मिलकर 12 दिसंबर को इस बारदात को अंजाम दिया था. गुलाब यादव जब सो रहा था, तो उसी समय उसकी पत्नी और बहू ने धारदार हथियार से गुलाब यादव का गला काट दिया. गला काटने के बाद सास और बहू मौके से फरार हो गई. पुलिस पूछताछ में पता चला कि गुलाब यादव अपनी जायदाद अपने छोटे बेटे की बहू के नाम करना चाहते थे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details