संत कबीर नगर: जिले में काफी दिनों से चल रहे ब्रांडेड कंपनी की लोकल गुटखा और मसाला बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से रैपर सब्जी मीट मसाला गुटखा बनाने की सामग्री और मशीन बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक और अवैध फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
संत कबीर नगर: अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
यूपी के संत कबीर नगर जिले में ब्रांडेड कंपनी की लोकल गुटखा और मसाला बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक और अवैध फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कसैला गांव में हरीश चंद्र गुप्ता के घर में नकली मसाला और गुटखा बनाने की फैक्ट्री काफी दिनों से चल रही थी. जिले की स्वाट और कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए मसाला और गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों का माल बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में अवैध फैक्ट्री मालिक और मकान मालिक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस ने इस मामले में महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर के निवासी फैक्ट्री संचालक विशाल गुप्ता पुत्र हरीश चंद्र गुप्ता और धनघटा क्षेत्र के प्रजापति पुर के निवासी मकान मालिक हरिश्चंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने एक अदद मिक्सिंग सीलिंग पैकिंग मशीन, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक गुटखा, रिफलिंग गैस सिलेंडर, किट और 4 बोरी मिश्रित कटिंग सुपारी, 60 किलोग्राम तंबाकू बरामद किया है.