संत कबीर नगर: जिले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाइवे से सटे गांव के बंद मकानों को टारगेट कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 10 हजार 3 सौ रुपये नकदी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बेलोहा चौराहे का है, जहां पर जिले की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने हाइवे से सटे गांव से ट्रकों में चोरी करने वाले दो बंजारा गिरोह के सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर कमरुद्दीन उर्फ कमरू और मोहम्मद लतीफ बंजारा ग्रुप के सदस्य हैं, जो हाइवे स्थित सटे गांव पर बंद मकानों और बंद दुकानों को अपना निशाना बनाते थे. वहीं यह दोनों शातिर चोर हाइवे पर खड़ी ट्रकों में लदे माल को भी बड़ी आसानी से उड़ा देते थे.
संत कबीर नगर में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
यूपी के संत कबीर नगर मेंं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है.
दो शातिर चोर गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और स्मार्ट टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध असलहा जिंदा कारतूस और नकदी बरामद की गई है. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए भी टीम गठित की गई है. जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की पकड़ में होंगे.
Last Updated : Sep 23, 2020, 7:03 PM IST