संतकबीर नगर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे 12-12 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. इन दोनों पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट से तहत कार्रवाई की जा चुकी है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जाने पूरा मामला
कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से जिले की पुलिस सक्रिय है. इसके चलते पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने बीते कई दिनों से गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दुधारा थाना क्षेत्र के सफियाबाद निवासी ताहिर और इसहाक पर 12-12 हजार रुपये का इनाम था. दुधारा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संतकबीरनगर: पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार - crime in sant kabir nagar
यूपी के संतकबीर नगर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्तों पर गोकशी के संबंध में कई मामले दर्ज हैं.
गोकशी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
एसपी ने दी जानकारी
एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि दुधारा पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गोकशी के कई मामले दर्ज हैं. इसके चलते इन दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कर्रवाई भी की जा चुकी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST