उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर वसूली मेडिकल स्टोर संचालकों से करते थे वसूल, पुलिस ने दबोचा - fake drug inspectors in Bhadohi

भदोही जिले में पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से फर्जी मुहर समेत एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

By

Published : Jun 4, 2023, 9:58 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती

भदोहीःफर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो शातिर जालसाज को ऊंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से फर्जी मुहर समेत एक चार पहिया वाहन बरामद किया है. आरोपी चार पहिया वाहन पर आगे स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट व पुलिस का फर्जी नेम प्लेट लगाकर लोगों को गुमराह करते हुए पैसा वसूली करते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऊंज थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसा वसूली करने की शिकायत प्राप्त हुई. प्राप्त शिकायत पर तत्समय ही आरोपियों के खिलाफ थाना ऊंज पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई. मामले में डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर फ्रॉड की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए. गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो जालसालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस पीकप, स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट बीच में उत्तर प्रदेश सरकार का राजकीय चिन्ह लगा हुआ और पुलिस का फर्जी नेम प्लेट व सीएमओ प्रयागराज सहित अन्य चिकित्सालयों के फर्जी 5 रबर मुहर, वसूली के 21 सौ रुपये नगद तथा फ्रॉड की घटना में प्रयुक्त चार पहिया एक्सयूवी वाहन कुल कीमती करीब 12 लाख रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए जालसाज एक्सयूवी कार के आगे शीशा पर स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट व पुलिस का फर्जी नेम प्लेट लगाकर लोगों को गुमराह करते थे. मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस देखने के नाम पर पैसों की वसूली करते थे. प्राप्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्रॉड की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया. जालसाजों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

पढ़ेंः शेयर बाजार और बिटकॉइन में पैसा डूबे तो कैशियर ने रची लूट की झूठी कहानी, जंगल से पैसे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details