भदोहीःफर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो शातिर जालसाज को ऊंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से फर्जी मुहर समेत एक चार पहिया वाहन बरामद किया है. आरोपी चार पहिया वाहन पर आगे स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट व पुलिस का फर्जी नेम प्लेट लगाकर लोगों को गुमराह करते हुए पैसा वसूली करते थे.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऊंज थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसा वसूली करने की शिकायत प्राप्त हुई. प्राप्त शिकायत पर तत्समय ही आरोपियों के खिलाफ थाना ऊंज पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई. मामले में डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर फ्रॉड की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए. गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो जालसालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.