संतकबीरनगर:जिले में एक दिन पहले हुए जगदीश हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी गोलू कनौजिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त स्टील की रॉड भी बरामद किया गया है.
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के छाछापार गांव निवासी मार्बल व्यापारी जगदीश चौधरी की दुकान पर सोते समय 20 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई थी. एसपी ने मौका ए वारदात का निरीक्षण करते हुए हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की थी. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर छाछापार गांव के रहने वाले गोलू कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोलू कनौजिया के तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान मंगलवार देर रात को पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में छाछापार गांव निवासी गोलू कनौजिया ने बताया कि पहले वह जगदीश चौधरी की दुकान पर मालवाहक का काम करता था. कई बार मृतक जगदीश चौधरी ने गोलू को चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसके साथ मारपीट की थी और उसके बाद नौकरी से निकाल दिया था. गोलू कनौजिया की मां पास में ही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती थी. गोलू ने बताया कि मां का नाम लेकर जगदीश चौधरी उसको अपशब्द का प्रयोग करते हुए उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा था. जिससे वह आजिज होकर जगदीश चौधरी के हत्या का प्लान बनाया.
इसे भी पढ़ें-बिना किसी जुर्म के जेल में कट रही 55 मासूमों की जिंदगी, जानें क्या है मामला
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि गोलू सोमवार की रात 9:00 बजे जगदीश चौधरी के दुकान पर पहुंचा और एक रॉड से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला जब तक किया तब तक जगदीश चौधरी की मौत नहीं हो गई. इसके बाद गोलू ने मृतक जगदीश चौधरी के दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया. लेकिन दुकान में पैसा न मिलने के कारण गोलू वहां से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि गोलू ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि तानों से आजिज होकर उसने जगदीश चौधरी की हत्या की थी.