संतकबीरनगर :यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना होता है. ऐसा ही एक मामला संतकबीरनगर जिले से आया है, जिसके कारण एक 55 साल का बेगुनाह 3 दिन की हवालात में पहुंच गया.
मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बघौली कस्बे का है. 18 जून 2018 को बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने जय कुमार पुत्र राम औतार के नाम से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के 3 साल बाद 10 अक्टूबर 2021 को पुलिस ने दर्ज किए मुकदमें पर कार्रवाई की. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने गई पुलिस ने जय कुमार की जगह, विजय कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करके हवालात में भेज दिया.
घटना के 3 दिन बाद विजय जेल से छूटकर घर पहुंचा. बेगुनाह होते हुए भी 3 दिन की हवालात काटकर आए विजय कुमार ने उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि जब पुलिस उन्हें पकड़ने आई, तो उन्होंने कई बार पूछा कि पुलिस उन्हें क्यों पकड़ने आई है. लेकिन पुलिस टीम के किसी भी व्यक्ति ने उन्हें कुछ नहीं बताया.