उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: नौकरी देने के नाम पर ठगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हत्थे - यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में लोगों को बहला-फुसलाकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने वाले युवकों को मेहदावल थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़ा गया ठग.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में मेहदावल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. दोनों युवक ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के ट्रेनर के तौर पर फर्जी नियुक्ति कर अवैध रूप से धन उगाही कर रहे थे. दोनोंं ठगों द्वारा अब तक 31 लोगों से पैसे ठगे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले ठग गिरफ्तार.

पकड़े गए ठग-

  • पकड़े गए एक आरोपी का नाम विकास कुमार, ग्राम तिलौरा, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है.
  • दूसरा आरोपी सरफराज अहमद, नई बाजार कस्बा, थाना मेहदावल, जनपद संतकबीर नगर का रहने वाला है.
  • दोनों ही नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे.
  • ठग 12,225 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे थे.
  • पूर्व में भी अभियुक्त द्वारा भारत सरकार के प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र निर्गत किए गए हैं.
  • मेहदावल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दोनों ठगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: अफसर बनकर करते थे ठगी, 2 शातिर गिरफ्तार

दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इनके द्वारा पूर्व में की गई जालसाजी का पता भी गोरखपुर से लगाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details