संतकबीर नगर: जिले में मेहदावल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. दोनों युवक ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के ट्रेनर के तौर पर फर्जी नियुक्ति कर अवैध रूप से धन उगाही कर रहे थे. दोनोंं ठगों द्वारा अब तक 31 लोगों से पैसे ठगे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.
पकड़े गए ठग-
- पकड़े गए एक आरोपी का नाम विकास कुमार, ग्राम तिलौरा, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है.
- दूसरा आरोपी सरफराज अहमद, नई बाजार कस्बा, थाना मेहदावल, जनपद संतकबीर नगर का रहने वाला है.
- दोनों ही नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे.
- ठग 12,225 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे थे.
- पूर्व में भी अभियुक्त द्वारा भारत सरकार के प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र निर्गत किए गए हैं.
- मेहदावल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दोनों ठगों को गिरफ्तार किया गया है.