उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही : PM मोदी की जनसभा की तारीख बदलकर हुई 5 मई, सभास्थल अभी भी तय नहीं - तैयारियों का जायजा

भदोही लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल में 4 बार बदलाव किए जा चुके हैं और तारीख 6 मई की जगह 5 मई कर दी गई है. वहीं पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भदोही पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : May 2, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

भदोही: लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में खींचतान का दौर शुरू है. अब तक 4 बार जनसभा के स्थल में बदलाव किए जा चुके हैं और तारीख 6 मई की जगह 5 मई कर दी गई है. सबसे पहले कार्यक्रम स्थल औराई में तय किया गया था लेकिन 1 दिन बाद अब रमोली तय किया गया है.

वहीं पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को भदोही पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियां किस प्रकार से चल रही हैं और रैली स्थल को निर्धारित करने के लिए भी जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह ली. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सारी चीजें हमारे पक्ष में हैं और हम एक बार फिर 2014 दोहराने जा रहे हैं.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा.

एकसाथ 4 जनसभाओं को करेंगे संबोधित
रमोली में कार्यक्रम स्थल तय करने के बाद लोगों और बीजेपी के आला अधिकारियों का कहना था कि इससे 4 लोकसभा सीटों को माननीय प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे क्योंकि समय बहुत कम है लेकिन एक बार फिर से उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. वह अब 5 मई को भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे.

अभी भी हो सकता है बदलाव

  • अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कार्यक्रम स्थल कौन सा होगा.
  • लोगों में चर्चा इस बार सभा स्थल ज्ञानपुर को बनाया जाएगा ताकि मिर्जापुर, भदोही, फूलपुर और जौनपुर लोकसभा की सीटों को एक साथ साधा जा सके.
  • भदोही लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में वोट डाले जाएंगे.
  • प्रशासन और पार्टी की तरफ से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
  • भदोही के समवर्ती जनपद प्रयागराज फूलपुर जौनपुर सिटी में 12 मई को वोट डाले जाएंगे, जिस को ध्यान में रखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details