संतकबीरनगर: जिले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दैरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर कार्यकर्ताओं से शांति बरतने की अपील की है.
लोगों को अयोध्या मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिएः राघवेंद्र प्रताप सिंह - हिंदू युवा वाहिनी
यूपी के संत कबीर नगर में सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. राघवेंद्र प्रताप सिंह हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के सवाल पर कहा कि कभी-कभी घटनाएं घट जाती है, लेकिन सरकार उस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है. इसके साथ ही अपराध को प्रदेश में रोका जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अमेठी में आर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू, 13 जनपदों के युवा लेंगे भाग
अयोमुद्दे के सवाल पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा
माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार करना चाहिए. जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आएगा वही मान्य होगा. इसके साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए जागरूक करने की अपील भी की.