संतकबीरनगर: स्पीड ब्रेकर के लिए हादसों से तंग ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात
संतकबीरनगर के टेमी सेमरियावां मार्ग पर रोज हो रही दुर्घटनाओं को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी से सड़क में स्पीड ब्रेकर और सांकेतिक चिन्ह लगाने की सिफारिश की.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
संतकबीर नगर: जिले के टेमी सेमरियावां मार्ग पर रोज हो रही दुर्घटनाओं को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सांकेतिक चिन्ह लगाए जाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इन सड़कों पर सांकेतिक चिन्ह और स्पीड ब्रेकर नहीं लगवाएगा तो हम लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
- संतकबीर नगर जिले के टेमी सेमरियावां मार्ग में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
- सड़क निर्माण के समय कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगवाया गया है और न ही संकेतिक चिन्ह लगाया गया है.
- तेज रफ्तार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
- सड़क पर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.
- ग्रामीणों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में स्पीड ब्रेकर और सांकेतिक चिन्ह लगाने की मांग की ग्रामीणों ने डीएम से की.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST