भदोही: लॉकडाउन के चलते सरकार ने जनधन खातों में 500 रूपये की राहत राशि दी थी. पैसे को निकालने के लिए यहां के सभी बैंकों के ब्रांच में जमकर भीड़ उमड़ी. इसकी वजह से बैंक कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोशिश करने के बाद भी बैंक में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने में मुश्किल आ रही है.
भदोही: बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना हुआ मुश्किल
यूपी के भदोही में महिलाओं के बैंक खातों में भेजे गए पैसे को निकालने के लिए बैंकों के ब्रांच में जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल हो गया.
बैंको में उमड़ी भीड़
जिले में जनधन योजना के अंतर्गत 4 लाख 17 हजार खाते खुलवाए गए थे, जिसमें से आधे से अधिक अकाउंट में कोरोना से राहत देने के लिए सरकार ने 500 रूपये की राशि भेजी है. लोग पैसे निकालने के लिए घंटों बैंक के सामने लाइन लगा रहे हैं. सभी बैंकों की स्थिति यही है, हालांकि प्राइवेट बैंकों में भीड़ कुछ कम दिख रही है.
अभी आधे लोगों को पैसे मिले हैं, लेकिन लोग इतना भीड़ लगा रहे हैं कि सोशल डिस्पेंसिंग मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि जिन लोगों के पैसे नहीं आए हैं, वो लोग भी बैंकों में भीड़ लगाए हुए हैं
-उमेश कुमार, एलडीईओ