उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भटक रहे हैं परिजन, नहीं मिल रहा है ऑक्सीजन - corona outbreak

संतकबीरनगर जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. उनका आरोप है कि वो एजेंसी के बाहर दो दिनों से खड़ें हैं लेकिन उन्हें सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों में आक्रोश
ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों में आक्रोश

By

Published : Apr 29, 2021, 10:53 AM IST

संतकबीरनगर: जिले में इन दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है. मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पीड़ितों का आरोप है कि 2 दिनों से लाइन में खड़ा होने के बावजूद भी मयूर फर्म द्वारा उनको ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत है मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड

कोविड महामारी में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है. लेकिन लोगों की मानें तो एजेंसी गैस सप्लाई करने में असफल रही है. घंटों इंतजार करने के बावजूद लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है. लोगों की शिकायत के बाद सपा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे और सप्लाई न मिलने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.

पढ़ें: विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर प्रबंधकों ने किया अनोखा प्रदर्शन

सपा नेता ने लगाया गैस बाहर सप्लाई करने का आरोप

सपा नेता प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि जिले के लोगों को ऑक्सीजन न देकर एजेंसी बस्ती, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर जनपद में गैस सप्लाई कर रही है. गैस प्लांट के मैनेजर की मानें तो सिलेंडर बस्ती कैली अस्पताल में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास 400 सिलेंडर की क्षमता है, लेकिन केवल 300 सिलेंडर गैस ही उन्हें मिल रही है, जिस कारण कई लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details