संतकबीरनगर: जिले में इन दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है. मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पीड़ितों का आरोप है कि 2 दिनों से लाइन में खड़ा होने के बावजूद भी मयूर फर्म द्वारा उनको ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत है मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड
कोविड महामारी में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है. लेकिन लोगों की मानें तो एजेंसी गैस सप्लाई करने में असफल रही है. घंटों इंतजार करने के बावजूद लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है. लोगों की शिकायत के बाद सपा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया मयूर गैस प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे और सप्लाई न मिलने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.