उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: सड़क और रेल हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा के लिए शांति यज्ञ

संतकबीरनगर जिले में सड़क और रेल हादसे में जान गवां चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए जिले के ग्रामीणों ने यज्ञ का आयोजन किया है. इस यज्ञ का आयोजन की शुरुवात 6 अप्रैल यानि चैत रामनवमी के दिन से होगी.

सड़क और रेल हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा के लिए शांति यज्ञ.

By

Published : Apr 4, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: सड़क और रेल हादसे में अपनी जान गवां चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए जिले में एक अनोखी पहल देखी गई. इस पहल की शुरुआत चैत रामनवमी के दिन से शुरू की जायेगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क और रेल दुर्घटना में जान गवां चुके लोगों के लिए यज्ञ किया जायेगा ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके. इस यज्ञ की शुरुआत कोई एनजीओ और कोई संस्था नहीं बल्कि जिले के ग्रामीण कर रहे हैं.

सड़क और रेल हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा के लिए शांति यज्ञ.

जिले के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत कर लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है. इस अनोखी पहल की चर्चा पूरे मंडल में हो रही है. इस अनोखी पहल के तहत हाईवे और जिले के ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस यज्ञ की शुरुआत 6 अप्रैल यानी चैत रामनवमी के दिन शुरू की जा रही है. इसमें सड़क दुर्घटना में जान गवां चुके लोगों के परिजन इस यज्ञ में शामिल होंगे और पिंड दान भी करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान सड़क और रेल मार्ग पर गंगाजल से शुद्धिकरण एवं मंत्रोच्चारण भी किया जाएगा, जिससे मृत आत्मा को शांति मिल सके. कार्यक्रम के दौरान नारायण बलि शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का पाठ भी किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details