उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: पेड़ काटने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक मौत समेत 6 घायल - sant kabir nagar news

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पेड़ काटने की बात को लेकर दो गुटाें के बीच खूनी संघर्ष हाे गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट हुई, जिसके चलते एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

sant kabir nagar news
खूनी संघर्ष में मौत.

By

Published : Oct 5, 2020, 7:40 PM IST

संत कबीर नगर:जिले केमेहदावल थाना क्षेत्र में सोमवार को पेड़ काटने के विवाद के बीच दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इस खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में भी लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल मेहदावल थाना क्षेत्र के भडारे गांव में यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दो पाटीदार आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जहां दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान मोहन नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 6 लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने विवाद को लेकर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details