उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित - विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम

पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. वह दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में फरार है.

Etv bharat
पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित

By

Published : Jul 22, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 8:28 PM IST

भदोही: ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र पर पुलिस ने एक लाख रुपया का इनाम घोषित किया है. वह दुष्कर्म, धोखाधड़ी के मामले में फरार है. इनाम की घोषणा एडीजी जोन वाराणसी की ओर से की गई है. बताया गया कि इससे पहले विष्णु मिश्रा पर इनाम राशि 50 हजार रुपए थी.

भदोही जनपद की गोपीगंज कोतवाली में धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने और वाराणसी की रहने वाली एक गायिका से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में विष्णु लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस ने पहले उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, बाद में इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई. अब यह राशि एक लाख रुपए कर दी गई है.

एसपी भदोही ने दी यह जानकारी.

भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा के विषय में जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपया की इनामी धनराशि दी जाएगी. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे हैं. पूर्व विधायक जेल में निरुद्ध है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 22, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details