संतकबीर नगर:मगहर में दो दिनों से डायरिया की बीमारी ने भारी कहर बरपाया है. इस बीमारी के चलते 10 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. वहीं उल्टी और दस्त होने से एक मासूम की जान भी चली गई है. मामले की जानकारी होने पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगाई गई है.
नगर पालिका पर सफाई न करने का आरोप
- जिले के मगहर में बीते दो दिनों से लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या हो रही थी.
- कस्बे के 12 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.
- बीमारी के चलते अब तक एक मासूम की मौत हो चुकी है, तो कई लोग भर्ती हैं.
- जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर स्वास्थ्य कैंप लगा रही है.
- अभी तक स्वास्थ्य कैंप से दर्जन भर मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
- ग्रामीणों ने नगर पालिका पर सफाई न करने का आरोप लगाया है.