उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 12 लोग घायल - संतकबीर नगर खबर

यूपी के संतकबीरनगर में एनएच-28 हाइवे पर दिल्ली के गुड़गांव से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रोड क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 लोग घायल हो गए.

etv bharat
प्राइवेट बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत.

By

Published : Jan 6, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST


संतकबीरनगर:जिले में घने कोहरे का एक बार फिर कहर देखने को मिला है. घने कोहरे के चलते एक प्राइवेट बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम भी लगा रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवा कर आवागमन शुरू करवाया.

प्राइवेट बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत.
  • हादसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भुवरिया एनएच 28 हाइवे पर हुआ है.
  • दिल्ली के गुड़गांव से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई.
  • इस घटना में दूध लेकर रोड क्रॉस कर रहे कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिहर यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई.
  • वहीं बस में सवार बिहार के रहने वाले 12 लोग घायल हो गए.
  • पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • घटना के बाद से एनएच 28 हाइवे पर घंटों जाम रहा. वहीं पुलिस को हाइवे खुलवाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details