भदोहीःऔराई क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वासुदेवपुर के पास दर्दनाक हादसा हो गया. आसनसोल से शव लेकर प्रयागराज जा रही बुलेरो ओवरटेक कर रहे ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बुलेरो में सवार चार लोगों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग सुरक्षित बच गये. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
भदोही: ट्रक से ओवरटेक के दौरान हादसा, एक की मौत - accident during overtake in bhadohi
यूपी के भदोही जिले में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान नेशनल हाईवे पर वासुदेवपुर के पास हादसा हो गया. इस हादसे में बोलेरो सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसी गाड़ी में सवार तीन लोग की जान बाल-बाल बच गई.
![भदोही: ट्रक से ओवरटेक के दौरान हादसा, एक की मौत one death in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9524995-441-9524995-1605186873797.jpg)
भदोही में सड़क हादसा
शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे सभी
हादसा उस वक्त हुआ जब बुलेरो में शव को लेकर अंतिम सस्कार के लिए प्रयागराज जाया जा रहा था. जिसमें चिदरा थाना क्षेत्र के आसनसोल निवासी दिवाकर राय और मानेंद्र राय सवार थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर वासुदेवपुर के पास ट्रक को ओवरटेक करते वक्त बुलेरो टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि बुलेरो क्षतिग्रस्त हो गई, और बुलेरो में आगे बैठे मानेंद्र राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Last Updated : Nov 12, 2020, 7:40 PM IST