उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को कागजों में बताया मृत, जिंदा साबित होने के लिए लगा रही अधिकारियों के चक्कर - महिला को किया मृत घोषित

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के बेलहर कला गांव की 75 वर्षीय सूका देवी को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. खुद को जिंदा साबित करने के लिए सूका देवी अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं. एसडीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद ही यह साबित होगा कि महिला जिंदा है या नहीं.

महिला को किया मृत घोषित.

By

Published : Jul 23, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जिले में 75 वर्षीय सूका देवी को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. इसके बाद अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सूका और उसका पूरा परिवार प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. परिजनों का आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से सूका देवी को सरकारी अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया है.

महिला को किया मृत घोषित.

जानें पूरा मामला-

  • पूरा मामला बेलहर विकासखंड के बेलहर कला गांव का है.
  • गांव निवासी 75 वर्षीय महिला सूका देवी को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है.
  • खुद को जिंदा साबित करने के लिए महिला अधिकारियों से लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.
  • अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है.
  • महिला को ब्लॉक की तरफ से छह महीने पहले जारी परिवार रजिस्टर की नकल में मृत दिखाया गया है.
  • मामला सामने आने पर महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया.

जिलाधिकारी द्वारा गांव में एक बैठक बुलाकर इस मामले का निस्तारण करने का दिन तय किया गया, लेकिन बैठक होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया. इसके बाद वहां पहुंचे सूखा देवी के परिवार और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.

यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. इसकी वजह से इस मामले में बैठककर कुछ कर पाना संभव नहीं है. इसीलिए इस बैठक को जिलाधिकारी द्वारा स्थगित किया गया है. यह न्यायालय का मामला है. न्यायालय के आदेश के बाद ही यह साबित होगा कि महिला जिंदा है या नहीं.
-प्रेम प्रकाश अंजोर, एसडीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details