उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहू से नाजायज संबंध के शक में ससुर ने काटा पड़ोसी का गला - बहू से नाजायज संबंध के शक में हत्या

यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक बुजुर्ग ने बहु से अवैध संबंध के शक में एक युवक की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
हत्या

By

Published : May 12, 2023, 10:24 PM IST

संतकबीरनगरः जिले के महुली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के आसपास एक व्यक्ति ने दरवाजे पर गांव के ही एक युवक(28) का बहु से नाजायज संबंध के शक मे ताड़ का पेड़ छीलने वाली बांकी से गला‌ काट दिया. परिजन युवक को इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची महुली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामलामहुली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक का गांव के ही एक शख्स के घर बराबर आना-जाना था, क्योंकि शख्स दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, उसकी पत्नी और बच्चे घर रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार शख्स के पिता को शक था कि उनकी बहु से युवक का नाजायज संबंध है, जिसको लेकर वह से चिढ़ रखता था. इस बात को लेकर वह अपनी बहु से कई बार विवाद भी कर चुका था. रोज की भांति शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे से पांच बजे की बीच दोनों में कुछ बात हुई. इसके बाद बुजुर्ग ससुर ने बांकी से युवक का गला काट दिया. परिजन युवक को इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और शव लेकर परिजन लौट गये. मौके पर पहुंची महुली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के पिता कोइलरी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं. बेटे की मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वही, महिला अपने ससुर पर हत्या का आरोप लगा रही है. उसका यह भी आरोप था कि उसके ससुर बांकी लेकर उसके बेटे को खदेड़ते हुए ले गया है. कहीं वह उसकी भी हत्या न कर दिया हो. पूरे मामले पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि एक युवक की हत्या की सूचना पर मामले की पड़ताल की जा रही है. परिजनों का कहना है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले में तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Rape In Chandauli : बकरी चराने गई बच्ची संग किशोर ने किया दुष्कर्म, दो दिन में रेप की दूसरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details