संतकबीरनगरः जिले के महुली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के आसपास एक व्यक्ति ने दरवाजे पर गांव के ही एक युवक(28) का बहु से नाजायज संबंध के शक मे ताड़ का पेड़ छीलने वाली बांकी से गला काट दिया. परिजन युवक को इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची महुली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामलामहुली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक का गांव के ही एक शख्स के घर बराबर आना-जाना था, क्योंकि शख्स दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, उसकी पत्नी और बच्चे घर रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार शख्स के पिता को शक था कि उनकी बहु से युवक का नाजायज संबंध है, जिसको लेकर वह से चिढ़ रखता था. इस बात को लेकर वह अपनी बहु से कई बार विवाद भी कर चुका था. रोज की भांति शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे से पांच बजे की बीच दोनों में कुछ बात हुई. इसके बाद बुजुर्ग ससुर ने बांकी से युवक का गला काट दिया. परिजन युवक को इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और शव लेकर परिजन लौट गये. मौके पर पहुंची महुली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.