उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: कोरोना की जांच कराने पहुंचे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के संतकबीर नगर में बाहर से आए प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये बुजुर्ग मजूदर मुंबई से वापस लौटने के बाद जिला जेल में बनाए गए ट्रंजिग सेंटर में कोरोना की जांच कराने पहुंचा था. जहां वह अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : May 12, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में मुंबई से आए एक बुजुर्ग प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. ये बुजुर्ग मजदूर मुंबई से वापस लौटने के बाद मंगलवार को जिला जेल में बनाए गए ट्रंजिग सेंटर में अपना जांच कराने पहुंचा था. जहां वह अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां पर धनघटा थाना क्षेत्र के हैसर गांव का रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग रामकृपाल मंगलवार को मुंबई से लौटा था. मुंबई से लौटने के बाद वह जिला जेल में बनाए गए ट्रंजिग सेंटर मे कोरोना की जांच कराने के लिए पहुंचा था. लाइन में लगकर बुजुर्ग अपने नंबर का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी.

सूचना मिलने के बाद डीएम, एसपी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पहुंच गई और बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की बॉडी को पूरी तरह से सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर: नशे में धुत सिपाही की वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

इस मामले में डीएम एसपी ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. सीएमओ हरगोविंद सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही कोरोना जांच के लिए भी बुजुर्ग का सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बुजुर्ग की किस कारण मौत हुई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details