संत कबीर नगर: जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा 600 से अधिक मृतक लाभार्थियों के खाते में वृद्धा पेंशन भेजने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब मृतक के परिजनों को हुई, तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित विभाग को देते हुए कार्रवाई की मांग की है. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सर्वे करा कर पैसे की रिकवरी के बाद संबंधित नामों को सूची से काट दिया जाएगा.
ऐसे हुई मामले की जानकारी
दरअसल, समाज कल्याण विभाग की ओर से 694 मृत लाभार्थियों के खाते में वृद्धा पेंशन भेजी गई. जिले के मगहर कस्बे के एक मृतक मोहम्मद याकूब के खाते में जब पेंशन की राशि गई, तो उनके परिजनों ने इसकी शिकायत विभाग से की.
परिजन माशाअल्लाह ने बताया कि साल 2019 में उनके पिता की जमीनी विवाद में मौत हो गई थी और उनके नाम से अब कोई वृद्धा पेंशन नहीं है. वहीं इसके बाद इस तरह से एक के बाद एक मामले सामने आने लगे.