संतकबीरनगर: सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल, देर से पहुंचे जिम्मेदार - जागरूकता रैली
जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली की शुरुआत होनी थी, जहां पर शिक्षकों ने काफी तैयारियां की थीं और 7:00 बजे से ही बच्चों को स्कूल पर बुला लिया था. ये अभियान उस समय विफल साबित हुआ, जब जिम्मेदार अधिकारी 10:30 बजे तक इस अभियान में शामिल नहीं हो सके.
जागरूकता रैली में इंतजार करते बच्चे
संतकबीरनगर:जहां एक तरफ आज पूरे प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की गई. वही संतकबीरनगर जिले में भी इसका आयोजन किया गया था. जिले में यह अभियान पूरी तरह से फेल नजर आया. यहां के जिम्मेदार अधिकारी इस अभियान में काफी देर से पहुंचे, जिससे जिले में इस अभियान की शुरुआत काफी देर से शुरू हुई और सुबह से आए बच्चे जिम्मेदारों का इंतजार करते नजर आए.
- मामला संतकबीरनगर जिले का है.
- जहां पर आज सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली की शुरुआत होनी थी.
- जहां पर शिक्षकों ने काफी तैयारियां की थी और 7:00 बजे से ही बच्चों को स्कूल पर बुला लिया था .
- जिम्मेदार अधिकारी 10:30 बजे तक इस अभियान में शामिल नहीं हो सके.
- पूरे प्रदेश में एक साथ आज 10:00 बजे सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत होनी थी.
- जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST