संतकबीरनगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी से विधायक अनिल त्रिपाठी और उनके एक साथी को कोर्ट में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. वारंट जारी होने पर जनपद में राजनीति का बाजार गर्म हो गया है. यह वारंट अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रेप एंड पाक्सो एक्ट गोरखपुर गोविंद मोहन ने धोखाधड़ी, छल तथा अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम के मामले में जारी किया गया है.
मामला 25 साल पुराना है. अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मिठाई लाल का धोखाधड़ी व छल कपट करने का एक मुकदमा गोरखपुर न्यायालय में विचाराधीन है. जिसमें कार्रवाई आरोपितों के बयान के अधीन है. इस मामले में विधायक अनिल त्रिपाठी के अलावा आरएन सिंह भी आरोपित हैं. विधायक व आरएन सिंह के अनुपस्थित रहने तथा बार- बार समन जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर न होने को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.