उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से ठिठुर रहे लोग, जिले में नहीं जल रहा अलाव

संत कबीर नगर जिले में 1 सप्ताह से ठंड ने दस्तक दे दी है. 3 दिनों से ठंड का सितम लगातार कोहरे के साथ जारी है. ठंड के कारण यात्री और राहगीर ठिठुर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक जिले के एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई.

नहीं जल रहे अलाव.
नहीं जल रहे अलाव.

By

Published : Dec 11, 2020, 5:26 PM IST

संत कबीर नगरः जिले में 1 सप्ताह से ठंड ने दस्तक दे दी है. 3 दिनों से ठंड का सितम लगातार कोहरे के साथ जारी है. ठंड के कारण यात्री और राहगीर ठिठुर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक जिले के एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई. अलाव की व्यवस्था न होने से यात्री और राहगीर ठंड से ठिठुरने पर मजबूर है.

नहीं जल रहे अलाव.

संत कबीर नगर जिले में 3 दिनों से लगातार सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड में जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण जहां लोग घर में दुबकने के लिए मजबूर हैं. वहीं कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण दिनों में ही लोगों को लाइट जला कर यात्रा करना पड़ रहा है. संत कबीर नगर जिले में जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की कराई गई है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

यात्रियों ने बताया कि मेहदावल बाईपास पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. अगर अलाव की व्यवस्था होती तो शायद कुछ राहत तो मिल जाती. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

मेहदावल बाईपास पर ही नगर पालिका परिषद द्वारा रेन बसेरा संचालित किया जाता है, लेकिन रैन बसेरे के पास भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. जिससे रात्रि निवास करने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details