उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: सरकारी स्कूल को ट्रेन की शक्ल देने वाली टीचर ने शुरू किया यह कार्य - woman in sant kabir nagar

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मंझरिया प्राथमिक विद्यालय को ट्रेन की शक्ल देने वाली सहायक अध्यापक ने एक और सराहनीय काम किया है. वे महिला थाना के इंस्पेक्टर शालिनी सिंह के साथ स्कूल की छात्राओं और गांव की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी रही हैं.

etv bharat
महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

By

Published : Jan 31, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के मंझरिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक अध्यापिका ने एक नई मुहिम पेश की है. सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने पहले अपने विद्यालय को ट्रेन का मॉडल दिया था. उसको स्वच्छ भारत एक्सप्रेस का नाम भी दिया गया था.

महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

अब वहीं सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए खुद को आगे बढ़ाया है. उनको आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस के साथ एक मुहिम चलाई है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली छात्राएं और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति किया जागरूक
प्राथमिक विद्यालय मंझरिया किसी परिचय का मोहताज नहीं है. प्राथमिक विद्यालय मंझरिया को पूरी तरीके से ट्रेन की शक्ल दी और यह कोई और नहीं बल्कि इसी विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात अनीता सिंह ने किया है. इस विद्यालय को स्वच्छता एक्सप्रेस नाम भी दिया गया है. अब वहीं सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने एक नई मुहिम पेश की है. इस मुहिम के तहत उन्होंने महिला थाने के इंस्पेक्टर शालिनी सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रही छात्राओं और घरेलू हिंसा की शिकार हो रही महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया है.


इसे भी पढ़ें-संतकबीर नगर: आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने के लिए लगाया गया कैंप

स्वच्छ भारत एक्सप्रेस का काम सराहनीय है
वहीं डॉ. शालिनी सिंह ने सहायक अध्यापिका अनीता सिंह के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल जिले का ऐसा स्कूल है जो स्वच्छ भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. लोगों को स्वच्छता का संदेश देता है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने भी विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने विद्यालय को नया रूप देते हुए अब एक नई मुहिम चालू की है वह अपने आप में एक मिसाल है वहीं पुलिस भी पूरे जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी गंभीर है और समय-समय पर अभियान चलाया जाता है.

शहरी इलाके में तो छात्र-छात्राओं को काफी जानकारियां मिल जाती हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाली छात्राओं और महिलाओं को जानकारियां नहीं मिल पाती हैं, जिसको लेकर यह मुहिम चालू की गई है. इससे छात्राएं और महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके. प्राथमिक विद्यालय मंझरिया पहुंची महिला थाने के इंस्पेक्टर शालिनी सिंह ने महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रही छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देते हुए उनको जागरूक किया.
-अनीता सिंह, सहायक अध्यापिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details