संत कबीर नगर:जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के मंझरिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक अध्यापिका ने एक नई मुहिम पेश की है. सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने पहले अपने विद्यालय को ट्रेन का मॉडल दिया था. उसको स्वच्छ भारत एक्सप्रेस का नाम भी दिया गया था.
अब वहीं सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए खुद को आगे बढ़ाया है. उनको आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस के साथ एक मुहिम चलाई है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली छात्राएं और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.
महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति किया जागरूक
प्राथमिक विद्यालय मंझरिया किसी परिचय का मोहताज नहीं है. प्राथमिक विद्यालय मंझरिया को पूरी तरीके से ट्रेन की शक्ल दी और यह कोई और नहीं बल्कि इसी विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात अनीता सिंह ने किया है. इस विद्यालय को स्वच्छता एक्सप्रेस नाम भी दिया गया है. अब वहीं सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने एक नई मुहिम पेश की है. इस मुहिम के तहत उन्होंने महिला थाने के इंस्पेक्टर शालिनी सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रही छात्राओं और घरेलू हिंसा की शिकार हो रही महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया है.